पर्यावरण प्रदूषण का व्यवसाय पर प्रभाव

पर्यावरण प्रदूषण का व्यवसाय पर प्रभाव

पर्यावरण प्रदूषण का व्यवसाय पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ता है :-
  1. उत्पादन तथा उत्पादकता में कमी
  2. श्रमिकों की कमी
  3. उत्पादन की गुणवत्ता में कमी
  4. व्यवसाय के पलायन की समस्या
  5. विपणन पर प्रभाव
  6. कच्चे माल की उपलब्धता पर प्रभाव
  7. स्वास्थ्य संबंधी खर्चों में वृद्धि

उत्पादन तथा उत्पादकता में कमी

उद्योगों से सबसे अधिक प्रदूषण होता है। जिसके कारण से उत्पादन क्षेत्र दूषित हो जाते हैं। जिससे मजदूरों को साँस लेने की तकलीफ होती है। तथा एक ही क्षेत्र में उत्पादन करते रहने से वहाँ के उत्पादन मात्रा पर भी प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ता है।

श्रमिकों की कमी

उद्योगों के आसपास प्रदूषण बहुत अधिक होता है। वहाँ के वायु, जल, मृदा आदि बहुत प्रदूषित हो जाते हैं जिसके कारण वहाँ से मजदूर पलायन करने लगते हैं और मजदूरों की कमी होने लगती है। जिससे माल के उत्पादकता पर प्रभाव पड़ता है।

उत्पादन की गुणवत्ता में कमी

चूंकि मजदूरों व विशेषज्ञ, इंजीनियरों के द्वारा प्रदूषण के क्षेत्र से पलायन कर लिया जाता है इस कारण से माल के उत्पादन की गुणवत्ता में कमी आती है। तथा वस्तु निम्न किस्म की उत्पादित होती है।

व्यवसाय के पलायन की समस्या

एक ही क्षेत्र में उत्पादन कार्य करते रहने से वहाँ कच्चे माल की कमी होती है। जिससे व्यवसाय व उद्योगों को पलायन किया जाता है। जिससे वहाँ पर मजदूरों की समस्या, विपणन के लिए बाजार की समस्या आदि का सामना करना पड़ता है।

विपणन पर प्रभाव

प्रदूषण के कारण उत्पादन क्षेत्र की छवि खराब होती है, जिससे उपभोक्ता उस क्षेत्र के उत्पादों पर भरोसा नहीं करते और उत्पादों की माँग में कमी आती है। इसके चलते विपणन में कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं।

कच्चे माल की उपलब्धता पर प्रभाव

प्रदूषण के कारण पर्यावरण पर नकारात्मक असर पड़ता है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का नाश होता है। इसके परिणामस्वरूप कच्चे माल की उपलब्धता में कमी आती है, जो उद्योगों की उत्पादन क्षमता को प्रभावित करता है।

स्वास्थ्य संबंधी खर्चों में वृद्धि

प्रदूषण के कारण क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ता है, जिससे कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है और व्यवसायों को उनके स्वास्थ्य संबंधी खर्चों पर अधिक निवेश करना पड़ता है। इससे उद्योग की लाभप्रदता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not spam we are commited to give you knowledgeable information.

और नया पुराने