Google में क्या search नहीं करना चाहिए?
आज आपको हम इस post में जानेंगे कि Google में क्या search नहीं करना चाहिए? क्योंकि कई बार हम अनजाने में ऐसे चीजें search कर लेते हैं जिसके कारण हम समस्या में फंस जाते हैं।
Emoji: ❌ 🔍 👇 9️⃣➕ 💡 🔛 📙
ये 9+ चीजें Google में कभी Search मत करना (Google mat karna)
- अपनी निजी जानकारी
- आपका नाम
- आपका mobile नंबर
- आपका आधार या PAN card नंबर
- आपका Email
- आपका पता (Location)
- अन्य
- Google के द्वारा ❌ ban किए गए शब्द
- कोई बीमारी का इलाज
- बम कैसे बनाएँ?
- Google को hack कैसे करें?
- वित्तीय सलाह
- स्वास्थ्य सलाह
- Banking website
- सरकारी website
- Customer care का number
ये 9+ चीजें Google में कभी Search मत करना |
1. अपनी निजी जानकारी
हमें Google में अपनी निजी जानकारी को कभी नहीं खोजना चाहिए। क्योंकि Google में जो खोजा जाता है वो store करके रखा जाता है। जिससे आपकी निजी जानकारी leak हो सकती हैं और आपको बहुत नुकसान हो सकता है।
आपका नाम
Google में आपको आपका नाम search नहीं करना चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी गोपनियता बनी रहे और आपकी जानकारियां गोपनीय रहें।
आपका mobile नंबर
Google में अपना mobile नंबर कभी मत search करें। क्योंकि इससे आपका mobile नंबर leak हो सकता है।
आपका आधार या PAN card नंबर
अपना PAN card या आधार नंबर google में कभी मत search करें।
आपका Email
अपने Email को भी google में search नहीं करना चाहिए।
आपका पता (Location)
हमें गूगल पर अपना location या पता कभी सर्च नहीं करना चाहिए। अगर आप अपना पता निजी रखना चाहते हैं तो गूगल पर अपना पता कभी सर्च मत करें।
गूगल पर अपने पता के साथ-साथ अपना लोकेशन भी सर्च मत करें। यहाँ location का मतलब अपना Latitude and Longitude (अक्षांश और देशांतर) है।
अगर किसी को आपका Latitude और Longitude मिल गया तो, वह आपका exact location पता कर सकता है।
अन्य
आपको अपने किसी भी निजी जानकारी को Google में search नहीं करना चाहिए। क्योंकि Google में जो search किया जाता है वह कोई भी access कर सकता है कि google में क्या चीजें search की जा रही हैं। इसलिए अपनी निजी जनकारियों को google में search नहीं करना चाहिए।
ऊपर बताए गए चीजों के अलावा आपको अपना Bank account number, ATM Number, अपना Password, Driving Licence, Roll Number, किसी भी प्रकार का Licence, Vehicle Number इत्यादि को Google में search नहीं करना चाहिए।
2. ❌ Ban किए गए शब्द
आपको ऐसे शब्दों को search नहीं करना चाहिए जो Google के द्वारा या सरकार (Government) के द्वारा प्रतिबंधित किए गए हों।
3. कोई बीमारी का इलाज
आपको किसी भी बीमारी के इलाज के बारे में Google में कभी सर्च नहीं करना चाहिए। आपकी बीमारी कितनी बड़ी हो या छोटी हो लेकिन आपको अपने बीमारी या किसी भी बीमारी के बारे में google search नहीं करना चाहिए। इसके कई नुकसान हो सकते हैं —
- Google में जो जानकारी मिलती है वो सत्यापित नहीं होती है।
- आप जिस बीमारी का इलाज खोज रहे हैं उस बीमारी के कई प्रकार हो सकते हैं इसलिए आपको जो इलाज के लिए जानकारी मिलेगी वह दूसरे प्रकार के लिए हो सकती है।
- Internet में कोई भी अपनी जानकारियां रख सकता है इसलिए जानकारियों की गुणवत्ता पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है।
- आपकी बीमारी के बारे बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा सकता है जिससे आपकी सोच नकारात्मक हो सकती है जो आपके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है।
4. बम कैसे बनाएँ?
आपको कभी भी गूगल में ऐसे शब्द नहीं खोजना चाहिए जिससे युद्ध या इससे संबंधित कार्यों को बढ़ावा मिले। अगर आप ऐसे शब्दों को google में search करते हैं तो आपको आसानी से पकड़ा जा सकता है। आपके IP Address से।
अगर आप सोच रहें हैं कि VPN का प्रयोग करके ये शब्द search किया जाए तो क्या होगा?
तो, आपको ये जानना जरूरी है कि आप Google Search का प्रयोग VPN से नहीं कर सकते बहुत हद तक।
IP Address के अलावा और भी बहुत से तरीके हैं जिसकी मदद से पकड़ा जा सकता है।
5. Google को hack कैसे करें?
अगर आप Google पर ये search करते हैं कि Google को hack कैसे करें? तो google आपके ऊपर और कड़ी नजर रखना शुरू कर देगा और आपके हर Activity को track करेगा।
6. वित्तीय सलाह (Financial advice)
अगर आप वित्तीय सलाह लेना चाहते हैं तो आपको वित्तीय सलहकार से ही सलाह लेना चाहिए। Google में किसी भी वित्तीय सलाह के बारे में न खोजें। इसके साथ-साथ आपको Investment के बारे में भी google में search नहीं करना चाहिए। गूगल में निवेश या वित्त के बारे में search करने से आपको कई नुकसान हो सकता है —
- आपको गलत जानकारियां मिल सकती हैं।
- यदि आप वित्तीय सलाह या निवेश के बारे में Google में search करते हैं तो आपको इससे संबंधित विज्ञापन (Advertisement) दिखाये जाएंगे। उसमें से कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जो आपको ये दावा करेंगे कि आपके पैसे को कई गुना कर दिया जाएगा। इसके साथ आपको और कई प्रकार के लालच दिया जाएगा। जिसके कारण आप अपना पैसा खो सकते हैं।
Note: हमेशा वित्त संबंधित सलाह विशेषज्ञों से लेना चाहिए।
7. स्वास्थ्य सलाह (Health advice)
स्वास्थ्य, वित्त से से ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए कभी भी स्वास्थ्य सलाह google में सर्च न करें। इसके लिए हमेशा Doctors की सलाह लें।
8. Banking Website
आपको Online Banking के लिए हमेशा Official website का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप google search करके किसी spam website में प्रवेश करते हैं और वहाँ login करते हैं तो आपके login id और password की मदद से आपके Bank account से सभी पैसे निकाले जा सकते हैं। इसलिए google में Online banking के website को कभी search नहीं करना चाहिए।
अगर आप Online banking करना चाहते हैं तो आप RBI के Official वेबसाइट के द्वारा बैंकिंग वेबसाइट में जाना चाहिए।
List of all banking site (RBI Official) — https://www.rbi.org.in/scripts/banklinks.aspx
9. सरकारी Website
आपको किसी सरकारी website को google पर search करना चाहिए। क्योंकि ऐसे बहुत से fraud वेबसाइट हैं जो सरकारी वेबसाइट होने का दावा करते हैं और आपको देने बदले में आपसे आपकी जानकारियां मंगाते हैं।
हम लालच के कारण अपनी जानकारियां उनको दे देते हैं जिसके कारण हमें बाद में बहुत ज्यादा नुकसान होता है।
अगर आप सरकारी वेबसाइट गूगल में सर्च करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
सरकारी वेबसाइट को पहचानने के कुछ तरीके —
- वेबसाइट के नाम में .gov.in होना चाहिए।
- वेबसाइट के नाम में .nic.in होना चाहिए।
- वेबसाइट के नाम में .mil.in होना चाहिए।
- वेबसाइट के नाम में .edu.in होना चाहिए।
- वेबसाइट के नाम में .res.in होना चाहिए।
- वेबसाइट के नाम में .ac.in होना चाहिए।
10. Customer care का number
जब हमें किसी company, bank, या किसी संस्था से संपर्क करना होता है तो हम उनका Customer care नंबर गूगल में सर्च करते हैं।
हमें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कई fraud number हमें मिलता है और हम उनसे संपर्क करते हैं तो वे ऐसे बर्ताव करते हैं कि आपको Fraud महसूस न हो और आप फंस जाएं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
गूगल पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए?
हमें गूगल पर अपनी निजी जानकारी, गूगल या सरकार द्वारा ban किये शब्द, किसी बीमारी का इलाज, वित्तीय सलाह, अपना लोकेशन इत्यादि सर्च नहीं करना चाहिए।
गूगल से अपना नाम या सामग्री या content कैसे हटा सकता हूँ?
यदि आप गूगल से अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी हटाना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए लिंक कि मदद से ये कार्य कर सकते हैं —
Link: Google से सामग्री हटाएं
Tags:
Google