समता अंश और पूर्वाधिकार अंश में अंतर

समता अंश और पूर्वाधिकार अंश में अंतर


क्र अंतर का आधार समता अंश पूर्वाधिकार अंश
1 स्वामित्व ये कंपनी के स्वामी होते हैं। ये कंपनी के स्वामी नहीं होते।
2 लाभांश इन्हें लाभांश निश्चित दर पर नहीं मिलता है, बल्कि लाभ के अनुसार मिलता है। इनका लाभांश दर निश्चित होता है।
3 समापन के पश्चात् कंपनी के समापन के बाद इन्हें पूँजी प्राप्त करने का अधिकार नहीं होता है। इन्हें कंपनी के समापन के पश्चात् पूँजी वापसी का अधिकार होता है।
4 हस्तक्षेप इनका कंपनी पर नियंत्रण व हस्तक्षेप होता है। इनका कंपनी पर कोई नियंत्रण या हस्तक्षेप नहीं होता है।
5 मताधिकार निर्णय लेने में इन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त होता है। अधिकांश मामलों में मतदान का अधिकार नहीं होता है।
6 जोखिम अधिक जोखिम का सामना करना पड़ता है, क्योंकि लाभांश लाभ पर निर्भर है। कम जोखिम होता है, क्योंकि लाभांश दर पूर्व निर्धारित होती है।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not spam we are commited to give you knowledgeable information.

और नया पुराने