Domain लेते समय इन 11 बातों का रखें ध्यान

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Domain name लेने से पहले वे 11 कौनसे बातें हैं जिन्हें जानना जरूरी है।

Domain लेते समय इन 11 बातों का रखें ध्यान

  1. सही नाम का चुनाव 
  2. एक या दो शब्द का domain
  3. आपके Niche से संबंधित
  4. सही Domain registrar का चुनाव 
  5. सरल शब्द का चुनाव 
  6. Voice assistant के अनुकूल 
  7. आपके कंपनी या business से संबंधित
  8. Secure payment gateway
  9. Uniqueness
  10. Top Level Domain (TLD)
  11. Numeric का प्रयोग न करें
Domain लेने से पहले ये ज़रूर पड़ें
Domain लेने से पहले ये ज़रूर पड़ें

1.सही नाम का चुनाव

यह बहुत ही महत्वपूर्ण है जब आप Domain नाम का चुनाव करते हैं तो आपको सही नाम का चुनाव करना चाहिए। यहाँ मैं आपको सही नाम कह रहा हूँ इसका मतलब यह है कि हमें domain नाम किसी भी बड़े कंपनी से संबंधित कभी नहीं रखना चाहिए।
इसके कई नुकसान आपको झेलने पड़ सकते हैं। जैसे कि यदि आप किसी देश या राज्य के नाम से Domain खरीदते हैं और उसका प्रयोग करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यह सरकार के नियम के विरुद्ध है।
अगर आप किसी कंपनी से संबंधित Domain नाम खरीदते हैं तो आपको दो प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पहला यह कि यह सरकार के नियम के खिलाफ है। और दूसरा यह है कि आपको duplicate माना जाएगा। आपको SEO में भी काफी परेशानी होगी।

2. सीमित शब्द का domain

यहाँ एक या दो शब्द का मतलब यह है कि हमें Domain name का चुनाव एक या दो शब्दों मे करना चाहिए।
जैसे यदि हमारा food का ब्लॉग है तो हम Foodblogs.com या foodsblogging.com जैसे ही रखें। यदि हम bloggingoffoofd.com या ऐसे ही कुछ लंबे Domain name का प्रयोग करते हैं तो इससे लोगों को नाम याद रखने में परेशानी होती है। जिसके कारण हमारा ब्लॉग या वेबसाइट popular नहीं हो पाता है।
लेकिन बहुत बार देखा जाता है कि हम जो भी Domain name buy करना चाहते हैं वे सभी अधिकतर Parked होते हैं या किसी व्यक्ति के द्वारा पहले से ले लिया जाता है तो आप ऐसे में थोड़े लंबे का चुनाव कर सकते हैं।

3.आपके Niche से संबंधित

Domain name का चुनाव हमेशा ही अपने Niche से संबंधित रखने कि ही कोशिश करें। अगर आप Domain name का चुनाव अपने Niche या Business से संबंधित रखेंगे तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट में visitor बड़ेंगे और आपका Domain name यदि आपके niche से संबंधित होगा तो आपके Domain के कारण आपके वेबसाइट में लोगों का trust बढ़ता है जिससे overall आपको profit होता है।
अगर आप business में हैं तो आपको ज़रूर एक अच्छे Domain में Invest करना चाहिए। क्योंकि इससे आपके वेबसाइट का online पहचान बढ़ जाता है और आपको overall profit प्रदान करता है।

4. सही Domain registrar का चुनाव

यह बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य है क्योंकि सही Domain registrar का चुनाव आपको अनेक हानियों से बचा सकता है। सही Registrar का चुनाव आप इस प्रकार करें :
  • ये देखें कि क्या आपके Domain registrar में customer support है या नहीं।
  • अगर Customer support है तो आपके अनुकूल language में है या नहीं।
  • क्या Customer live chat है या calling सुविधा है।
  • वह कंपनी कितनी विश्वसनीय है।
  • उस कंपनी के review check करें।
  • जिस Domain registrar में आप Domain name buy करना चाहते हैं वह renewal के charges कितनी लेती है अन्य Domain registrar से ज्यादा या कम।
  • यदि किसी Domain registrar में domain transfer की सुविधा न हो तो ऐसे में उसका चुनाव न करें।
  • Domain registrar का चुनाव करते समय यह भी देखें कि वह आपके country से संबंधित है या नहीं अर्थात आपके country में सुविधाएँ उपलब्ध है या नहीं।
  • सही तरह से Domain का चुनाव आपको कई परेशानियों से बचा सकता है।

5. सरल शब्द का चुनाव

हमेशा Domain name का चुनाव ऐसे करें जो बोलने, सुनने, पढ़ने और कहने में आसान हो। मैं आपको अपने निजी अनुभव से बता रहा हूँ। जब मैंने एक ऐसे नाम से Domain buy कर लिया था तब मुझे नहीं पता था जिसके कारण वह बोलने, लिखने, पढ़ने और याद रखने में मुश्किल था। लेकिन वह अच्छी तरह से rank कर रहा था unique होने के कारण। आप ऐसे शब्दों का चुनाव न करें।
अगर वह शब्द 5-7 अक्षर तक हो तो आप कठिन शब्दों वाले domain का चुनाव कर सकते हैं।

6. Voice assistant के अनुकूल

ये बहुत ही नया है इसे आपको बहुत कम जगह ही बताया जाएगा। आजकल Voice-assistant का प्रयोग बहुत किया जाने लगा है। अगर आपका Domain name voice assistant के अनुकूल है तो आपको traffic मिलने में आसानी होगी। आपके ब्लॉग की popularity बढ़ेगी। जो आपको overall profit देगी। इसलिए आप इसे Domain name का चुनाव न करें जो Voice-assistant को समझ ना आए।

7. आपके कंपनी या Business से संबंधित

आपको अपने Domain name का चुनाव हमेशा अपने Niche से संबंधित ही करना चाहिए। यह मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ। अगर आपका कोई Business है या Company है तो आप अपने Company या Business से संबंधित Domain ही लें। इससे आपका Brand Equity बढ़ता है। क्योंकि जब आपके कंपनी या व्यवसाय को Online भी पाता है तो user को लगता है कि यह बहुत बड़ा है जिस कारण से आपके ऊपर trust बढ़ता है।

8. Secure payment gateway

आप देखें कि जिस Domain registrar के पास Domain खरीदना चाहते हैं क्या वह Secure और विश्वसनीय payment gateway का प्रयोग करता है। यदि ऐसा करता है तो आप वहाँ से domain ख़रीद सकते हैं।
अगर Secure payment gateway का प्रयोग नहीं किया जाता है तो आप बिल्कुल भी ऐसे Registrar से Domain न खरीदे क्योंकि इससे आपका Account hack हो सकता है। अगर Account hack हो गया तब आपको क्या नुकसान होगा ये आपको पता ही है।

9. Uniqueness

Domain name एकदम Unique होना चाहिए यह किसी बड़े Brand या website से से मिलती जुलती नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो :
  • आपको मिलने वाला traffic किसी और को मिलेगा। क्योंकि यदि आप अपने brand को promote करेंगे तो उन्हें लगेगा कि ये वह brand है।
  • आपको Government allow नहीं करती कि आप किसी Business या Company के Duplicate name रखें। किन्तु आप ब्लॉग या वेबसाइट में ऐसे कर सकते हैं।
  • लेकिन अगर आप ब्लॉग में ऐसा करेंगे तो आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा। क्योंकि शुरुआत में यदि कोई search करेगा तो वह Auto-correct होकर उसके Brand name (website) को show करेगा।

10. Top Level Domain (TLD)

हमेशा top level domain का ही प्रयोग करें। यदि वह available हो तो। मैं आपको Top-Level Domain बता देता हूँ। 
  • .com
  • .net
  • .in
Top-Level Domain के फायदे :
  • Customer trust
  • Increase traffic
  • यह आपके website के Brand Equity को Increase करता है।

11. Numeric का प्रयोग न करें

अगर आप अपने Domain name में Numeric प्रयोग करते हैं तो आपको इससे नुकसान हो सकता है। क्योंकि यदि कोई व्यक्ति आपके Website पर URL से आते हैं तो आपके Website में पहुँचने के लिए Numeric keyboard का प्रयोग करना पड़ेगा।
अगर आपका user केवल Computer या Laptop से आते हैं तो ठीक है। किन्तु यदि मोबाइल से आते हैं तो आप यहाँ अपने user को खो सकते हैं। क्योंकि मोबाइल में Numeric type करने के लिए keyboard change करना पड़ता है।

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न

क्या बिना Credit card के domain name खरीद सकते हैं?

हाँ, आप बिना Credit card के भी domain खरीद सकते हैं।

क्या बिना MasterCard या Visa card के domain नाम नहीं खरीद सकते हैं? (Rupay card not accepting)

आप बिना MasterCard या Visa card के domain नाम खरीद सकते हैं। बहुत से डोमेन रजिस्ट्रार Rupay, Paytm, UPI, Netbanking, PayPal etc. को सपोर्ट करते हैं इसलिए आप बिना MasterCard या Visa के domain नाम खरीद सकते हैं।

डोमेन नाम खरीदने में कितने पैसे लगते हैं?

डोमेन नाम खरीदने में लगभग 700 rs. से 1400 rs. तक लगते हैं। (इससे कम और ज्यादा के भी होते हैं लेकिन यह औसत है।)

Conclusion

आज आपने यहाँ जाना कि Domain लेने से पहले क्या जानना जरूरी है जिससे आप कई नुकसान से बच सकते हैं और सही Domain नाम का चुनाव कर सकते हैं यदि आपको और कोई Doubt है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not spam we are commited to give you knowledgeable information.

और नया पुराने